बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने खरीदी 1 करोड़ रुपए की बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज GLE SUV
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 11:18 AM (IST)

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड एक्टर्स को अक्सर लग्ज़री गाड़ियां खरीदते हुए देखा जाता है। हाल ही में भारतीय अभिनेत्री गौहर खान ने बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज GLE SUV खरीदी है। इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एक्ट्रेस ने ब्लैक शेड चुना है।
अभिनेत्री द्वारा अपनी नई एसयूवी की डिलीवरी लेने की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इस वीडियो में गौहर खान को अपने पति ज़ैद दरबार के साथ मुंबई में मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप में पहुंची हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने GLE300d LWB एडिशन खरीदा है।
GLE को इस साल नवंबर में लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी के फ्रंट में बड़ी ग्रिल के साथ क्रोम-फिनिश फ्रंट स्किड प्लेट दी है। वही इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड पर ट्विन-स्क्रीन सेटअप, इंफोटेनमेंट सिस्टमस इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एक बर्मेस्टर ध्वनि प्रणाली, परिवेश प्रकाश व्यवस्था, क्रूज़ नियंत्रण, चार-ज़ोन जलवायु नियंत्रण, एयरमैटिक वायु निलंबन जैसी सुविधाएं दी हैं।
मर्सिडीज-बेंज जीएलई 300डी में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है, जो 245 पीएस और 500 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसे 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ऑडी Q7 और BMW X5 जैसी कारों से है।