Ford ने Mustang GTD से उठाया पर्दा, 2024 के अंत में शुरू होगा उत्पादन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 02:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Ford ने Mustang GTD से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की सबसे शक्तिशाली रोड कार होगी। इसका उत्पादन 2024 के अंत में शुरू होगा और उत्तरी अमेरिका में डिलीवरी 2025 में शुरू होगी। चलिए जानते हैं इस कार के बारे में...
पावरट्रेन
Ford Mustang GTD में 5.2-लीटर, सुपरचार्ज्ड वी8 मोटर है, जो 811 एचपी जेनरेट करती है। ये पावरट्रेन कार को 2019 फोर्ड मस्टैंग शेल्बी जीटी500 से तेज बनाता है। ये 8-स्पीड डुअल-क्लच रियर ट्रांसएक्सल के साथ आता है, जो कार को 50/50 वजन देता है।
डिजाइन
Ford Mustang GTD में नई ग्रिल, चौड़ी बॉडी और रियर स्पॉइलर के साथ नया फ्रंट फेसिया शामिल है। उम्मीद है कि फोर्ड मस्टैंग जीटीडी की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 2.5 करोड़ यानी 3,00,000 डॉलर रुपये होगी।