CEAT ISRL का पहला चरण हुआ पूरा, फ्रेंच राइडर जॉर्डी टिक्सियर को मिली जीत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 06:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग ने रविवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की थी। इस इवेंट के 8000 लोग गवाह बने थे। सीज़न की पहली लीग में फ्रेंच राइडर जॉर्डी टिक्सियर ने जीत हासिल की।

PunjabKesari

इस लीग में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 8 प्रतिभागी थे। रेस 4 कैटेगरी में हुई थी, जिसमें दो-दो रेसर प्रत्येक कैटेगरी में शामिल थे। यह रेस 3 स्टेज में आयोजित होनी थी।

PunjabKesari

 पहली स्टेज रविवार को आयोजित हुई थी, जबकि दूसरी 11 फरवरी और तीसरी 25 फरवरी को होगी।

PunjabKesari

CEAT ISRL 3 मुख्य श्रेणियों - 450 सीसी अंतरराष्ट्रीय, 250 सीसी अंतरराष्ट्रीय, 250 सीसी भारत-एशिया मिश्रण - की दो दौड़ें प्रदर्शन 85 सीसी जूनियर वर्ग में करवाई गई। बता दें कि बिगरॉक के ऑस्ट्रेलियाई रेसर रीड टेलर, कावासाकी पर, दो रेसों के बाद 250 सीसी अंतरराष्ट्रीय में सबसे आगे और बिगरॉक के ही थाईलैंड के थानरात पेंजन 250 सीसी भारत-एशिया मिक्स श्रेणी में सबसे आगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News