भारत में शुरू हुई पुरोसांगु की डिलीवरी, 10.5 करोड़ है एसयूवी की कीमत

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 02:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क: फेरारी ने भारत में पुरोसांगु की डिलीवरी शुरू की दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारानेलो की पहली फोर डोर एसयूवी की कीमत 10.5 करोड़ रुपये रखी गई है। दो साल पहले इस कार ने ग्लोबल डेब्यू किया था।

PunjabKesari

पावर-

Purosangue 6.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड V12 इंजन द्वारा संचालित होता है। यह 715 बीएचपी और 716 एनएम उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो सभी चार पहियों पर पावर भेजता है। फेरारी का दावा है कि एसयूवी 3.3 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जबकि इसकी अधिकतम गति 310 किमी/घंटा है।

राइवल्स-

इसका मुकाबला बेंटले बेंटायगा, रोल्स रॉयस कलिनन और एस्टन मार्टिन DBX707 से है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News