मशहूर बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी ने खरीदी नई फेरारी रोमा, 4.5 करोड़ है इस सुपरकार की कीमत
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 11:45 AM (IST)

ऑटो डेस्क: मुकेश अंबानी देश के जाने – माने बिज़नेज़मैन हैं। उन्हें अक्सर लग्ज़री कारों में स्पॉट किया जाता है। अंबानी ने एक बार फिर से अपने गैराज में नई सुपरकार फेरारी रोमा जोड़ी है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने इसे 'फेरारी रेड' कलर में खरीदा है। इसके अलावा मुकेश अंबानी के गैराज में फेरारी 812 सुपरफास्ट, मैकलेरन 570एस, लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर, फेरारी 488 जीटीबी, फेरारी पोर्टोफिनो, एस्टन मार्टिन डीबी11 जैसी लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं।
इस मॉडल को बहुत कम भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इसमें 3.9-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया है, जो 690 पीएस की अधिकतम शक्ति और 760 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को बीते दिनो 10 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एसयूवी गिफ्ट की थी। यह कंपनी की भारत में सबसे महंगी एसयूवी थी, जो गिने- चुने लोगों के पास ही उपलब्ध है।