21 नवंबर को E-Sprinto भारत में लॉन्च करेगी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर
punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 03:35 PM (IST)
ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ई-स्प्रिंटो दो इलेक्ट्रिक स्कूटर रापो और रोमी लेकर आ रही है, जिन्हें कंपनी 21 नवंबर को लॉन्च करेगी। दोनों स्कूटर्स की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक ग्राहक कंपनी के अधिकृत शोरूम या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। लॉन्च के बाद ये दोनों स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देंगे।
ई-स्प्रिंटो के सह-संस्थापक और निदेशक अतुल गुप्ता ने कहा- "रापो और रोमी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण-अनुकूल, उच्च-प्रदर्शन गतिशीलता समाधान प्रदान करने के हमारे समर्पण का एक प्रमाण है। एडवांस सुविधाएं और निर्माण गुणवत्ता के साथ गजब की क्षमता और रेंज इन्हें दूसरे EVs से अलग बनाती है।