22.50 लाख रुपये में लॉन्च हुई BMW S 1000 XR, 3.25 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100kph की स्पीड

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 10:59 AM (IST)

ऑटो डेस्क: BMW ने नई एस 1000 एक्सआर को लॉन्च कर दिया है। इसे डिजाइन, प्रदर्शन और सुविधाओं को अपडेट किया गया है। इस मोटरसाइकिल को पूरी तरह से निर्मित इकाइयों के रूप में आयात किया जाएगा।

PunjabKesari

टॉप स्पीड- 

बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि 3.25 सेकंड में 0-100kph की स्पीड मिल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 253kph की है। डिजाइन के संदर्भ में, बीएमडब्ल्यू ने ब्लैक बीक फेंडर को बॉडी-कलर वाले फेंडर से बदल दिया है। रियर सेक्शन में नए साइड पैनल और एयर इनटेक दिए हैं।

इंजन-

बीएमडब्ल्यू का दावा है कि इसमें दिया गया इंजन 11,000rpm पर 170hp और 9,250rpm पर 114Nm का उत्पादन करता है।  

PunjabKesari

प्राइज़ और राइवल्स-

बिल्कुल नए S 1000 XR की कीमत 22.50 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, जो इसके बदले गए मॉडल से 40,000 रुपये ज़्यादा है। बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस से होगा, जो अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News