भारत में जल्द लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस बाइक

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 04:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  BMW ने अपनी इंडिया की वेबसाइट पर लॉन्च से पहले आर 1300 जीएस को लिस्ट कर दिया है। बीते साल इस बाइक को अनवील किया गया था। नए आर 1300 जीएस में 1,300 सीसी, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 134hp और 143Nm देता है।  

आर1300 जीएस को तीन वेरिएंट- जीएस ट्रॉफी, ट्रिपल ब्लैक और टॉप-स्पेक विकल्प 719 ट्रामुंटाना में लिस्ट किया गया है। वर्तमान में इसकी कीमत 20.55 लाख रुपये है। भारत में बिक्री पर मौजूद बड़े 1,000cc+ ADV में से केवल ट्रायम्फ टाइगर 1200 GT प्रो की कीमत 20 लाख रुपये से कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News