बजाज लेकर आ रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने ट्रेडमार्क करवाया ''वेक्टर'' नाम

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2023 - 05:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क. दोपहिया वाहन निर्माता बजाज नया स्कूटर लेकर आने वाली है। हाल ही में कंपनी ने बजाज वेक्टर नाम से ट्रेडमार्क कराया है। दरअसल वर्तमान में बजाज के पोर्टफोलियो में केवल एकमात्र बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। कहा जा रहा है कि कंपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेतक के समान प्लेटफॉर्म पर उतार सकती है।

PunjabKesari
बजाज वेक्टर नाम को KTM के स्वामित्व वाली हस्कवरना के वेक्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित स्कूटर के लिए इस्तेमाल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। बजाज ही हस्कवरना के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबल मार्केट में हस्कवरना वेक्टर और भारत में बजाज वेक्टर नाम से लॉन्च किया जा सकता है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 5.4kWh ब्रशलेस DC मोटर दी जा सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 95 किलोमीटर की रेंज देगा और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगा। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News