बजाज ने लॉन्च की Pulsar N150 बाइक, कीमत सहित जानें खासियत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 02:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Bajaj Pulsar N150 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 1,17,677 रुपये एक्स-शोरूम है। यह बाइक Pulsar N160 से प्रेरित है। वहीं इसका इंजन भी Bajaj Pulsar P150 से उधार लिया गया है। कुल मिलाकर इसे P150 और N160 का मिक्चर कहा जा सकता है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Bajaj Pulsar N150 में 149.68 cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर-FI, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 14.5Ps की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे  5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी का कहना है कि ये बाइक लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है, जो पुरानी पल्सर 150 के समान है। इंजन को लो-एंड ग्रंट के लिए ट्यून किया गया है, जिसका मतलब सवार को गियरबॉक्स का अधिक उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी।


लुक और डिजाइन

PunjabKesari
इस बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक कंटूर्ड स्टेप सीट, एक स्पोर्टियर अंडरबेली एग्जॉस्ट और फ्लोटिंग बॉडी पैनल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर और फ्यूल टैंक पर USB पोर्ट मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News