1.29 करोड़ की कीमत पर ऑडी ने भारत में लॉन्च किया A8 L फेसलिफ्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 11:35 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Audi ने भारत में अपनी लग्ज़री सेडान A8 L को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा इस सेडान को 2 ट्रिम्स- सेलिब्रेशन एडिशन ट्रिम और टेक्नोलॉजी ट्रिम में पेश किया है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने A8 L फेसलिफ्ट के लिए 10 लाख रुपए का टोकन अमाउंट पर बुकिंग्स स्टार्ट कर दी थीं। फेसलिफ्ट होने के कारण कंपनी द्वारा इसमें कुछ बदलाव किए जाना स्वाभाविक है, तो आइए जानते हैं कि मौजूदा ऑडी के मुकाबले इस फेसलिफ्ट में क्या क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं-
2022 ऑडी ए8 एल: एक्सटीरियर
एक्सटीरियर के बदलावों की बात करें तो पुराने मॉडल की तुलना में, 2022 ऑडी ए 8 एल को एक रीप्रोफाइल फ्रंट एंड, फॉग लैंप हाउसिंग के साथ एंगल्ड एयर इंटेक और रिडिज़ाइनड क्रोम पट्टी को शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा मॉडल की तुलना में नए A8 L को सेलिब्रेशन ट्रिम को 5 सीटर के रुप में पेश किया है, जबकि और टेक्नोलॉजी ट्रिम को 5-सीटर या 4-सीटर ऑप्शन के साथ दिया जा सकता है। इसी के साथ A8 L सेलिब्रेशन ट्रिम में HD मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स दिए हैं, जबकि टेक्नोलॉजी ट्रिम नए डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स से लैस है।
2022 ऑडी ए8 एल: इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो इसमें बहुत कम बदलाव देखे गए हैं। यानि की इंटीरियर आउटगोइंग वर्जन के समान ही रहने वाला है। जिसमें पहले की तरह ही डैशबोर्ड, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, नेविगेशन सिस्टम, 8.6-इंच डिस्प्ले के साथ कलाइमेट कंट्रोल को शामिल किया गया है। इसके अलावा आउटगोइंग वर्जन की तरह, 2022 A8 L में पीछे के यात्रियों के लिए दो 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई हैं जो अपडेटेड MIB 3 सॉफ़्टवेयर से चलती हैं।
2022 ऑडी ए8 एल: पावरट्रेन
कंपनी ने ऑडी ने A8 L फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में ज़्यादा बदलाव नहीं किए हैं। इसमें पहले की तरह माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नीक के साथ 3.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है,जो कि 340hp की पावर और 500Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि पावरट्रेन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है।
इतनी होगी टॉप स्पीड-
A8 L फेसलिफ्ट, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नीक से लैस होगा,जिसके चलते केवल 5.7 सेकंड में ही इसकी स्पीड को 0-100kph से तेज किया जा सकता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 250kph है।
बताते चले कि आउटगोइंग कार की तरह, ऑडी ए 8 एल फेसलिफ्ट को सीबीयू रूट के ज़रिए सेल किया जाएगा और इसकी शुरूआती कीमत 1.29 करोड़ रुपए है,जोकि मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास से 31 लाख रुपए, बीएमडब्ल्यू से 11 लाख रुपए और Lexus LS से 62 लाख रुपए कम है।