एथर ने चुनिंदा शहरों में शुरु की रिज़्टा ई-स्कूटर की डिलीवरी, कंपनी के CEO ने दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 04:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एथर एनर्जी ने भारत में रिज़्टा की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी के सीईओ तरूण मेहता ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है। फिलहाल यह डिलीवरी,अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, जयपुर, नागपुर और आंध्र प्रदेश में शुरू हुई है।  जल्द ही कंपनी अन्यों शहरों में भी इसकी डिलीवरी शुरु करेगी।

PunjabKesari

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। पहला 2.9 kWh बैटरी पैक, जो सिंगल चार्ज पर 105 किमी की रेंज और दूसरा 3.7 kWh बैटरी पैक 125 किमी की रेंज देने का दावा करता है। Ather Rizta 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है। इस स्कूटर को IP67 की मानक रेटिंग भी मिली हुई है।

Ather Rizta में TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News