Mercedes Benz ने भारत में लांच की S500, S63 AMG और G63

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2015 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्लीः लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज भारतीय बाजार में तीन नई कारें एस कूपे 500 और एएमजी एस 63 कूपे और एएमजी जी 63 पेश की जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: दो करोड़ रुपए, 2.60 करोड रुपए और 2.17 करोड रुपए है।  
कंपनी ने आज यहां बताया कि तीनों कारों को पेश करने के लिए भारत में एक्सक्लुसिव डिजिगनो प्लेटफॉर्म की शुरुआत भी की गई है जहाँ उपभोक्ता इन कारों को अपनी पंसद के रंगों के साथ ही आंतरिक साज-सज्जा करा सकते हैं। उसने कहा कि भारत में बहुप्रतीक्षित मैजिक बॉडी कंट्रोल को एएमजी एस 63 कूपे के जरिए पेश किया गया है, जिसमें स्सपेंशन सिस्टम को आरामदेह और ड्राइविंग को सरल बनाया गया है।  
 
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबर्हड केर्न ने कहा कि डिजिगनो प्लेटफॉर्म से व्यक्तिगत स्तर पर सेवाएं देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना वर्ष 2015 में 15 नए वाहन पेश करने की है और वह इसी दिशा में आगे बढ रही है। अब तक नौ नए वाहन पेश किए जा चुके हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News