फाक्सवैगन बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2015 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्लीः  दुनिया की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी की रेस में जापान की टोयोटा पीछे छूट गई है और पहला स्थान जर्मनी की फाक्सवैगन के नाम हो गया है। आज जारी बिक्री के आकड़ों के अनुसार जर्मनी की कंपनी इस वर्ष पहली छमाही में बिक्री में टोयोटा से आगे निकल गई।  
 
टोयोटा ने इस बार जनवरी-जून की छमाही में 50.2 लाख गाडिय़ां बेचीं जबकि फाक्सवैगन का आंकड़ा 50.4 लाख का रहा। तीसरे स्थान पर अमरीका की जनरल मोटर्स (जीएम) रही जिसका छमाही बिक्री आंकड़ा 48.6 लाख है।  
 
टोयोटा ने 2008 में जीएम को पहले स्थान से बेदखल किया था। जापान में 2011 की सुनामी के बाद वह फिर दूसरे नंबर पर आ गई लेकिन 2012 में फिर पहली सीढ़ी पर पहुंच गई। हालांकि जापानी कार कंपनी को इस साल उसकी बिक्री कम होकर एक करोड 01 लाख रह जाने की उम्मीद है। वर्ष 2014 में उसने एक करोड़ 02 लाख कारें बेचीं थी।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News