मई महीने में कम हुई कार बिक्री में इजाफे की रफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्ली: कारों की बिक्री के लिहाज से पिछला माह सुस्त रहा और इस दौरान केवल मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की। वहीं हुंदै और होंडा की बिक्री में मामूली वृद्धि हुई, जबकि महिंद्रा और फोर्ड की बिक्री में गिरावट आई।  
 
मई, 2015 में मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,02,359 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 90,560 वाहन बेचे थे। मारुति की प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री मई, 2015 में 3.4 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 37,450 इकाइयों की रही। हालांकि, टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में 11,318 सवारी वाहनों की बिक्री की जो मई, 2014 में बिके 9,230 सवारी वाहनों के मुकाबले 20.67 प्रतिशत अधिक है। 
 
समीक्षाधीन माह में होंडा कार्स इंडिया की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 13,431 इकाइयों की रही।  इस दौरान, युटिलिटी वाहन बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 33,369 इकाइयों की रही जो मई, 2014 में 35,499 इकाइयों की थी। हालांकि, लग्जरी कार बनाने वाली फाक्सवैगन की बिक्री मई, 2015 में 56.83 प्रतिशत बढ़कर 4,167 कारों की रही, जबकि पिछले साल मई में कंपनी ने 2,657 कारों की बिक्री की थी। वहीं दूसरी आेर, फोर्ड इंडिया की बिक्री 4.67 प्रतिशत घटकर 11,714 वाहनों की रही।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News