आल्टो विश्व की सर्वाधिक बिकने वाली कार

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2015 - 11:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (बी.एन.): भारत की पिछले 10 साल से सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजूकी आल्टो, जर्मनी की वॉक्सवैगन गोल्फ और जापान की दइहात्सुतानतो, टोयोटा एक्वा और होंडा फिट को पछाड़ कर 2014 में विश्व की सर्वाधिक बिकने वाली कार बन गई है। 
 
आल्टो ने इस साल में 2,64,544 कारें भारत में बेची हैं जिसकी वजह से वह गोल्फ की 2,55,044 कार जर्मनी में, टांटो की 2,34,456 कार, एक्वा की 2,33,209 कार और फिट की 2,02,838 कार जापान में बिक्री से कहीं आगे निकल गई है। इस बार की सूची में ब्राजील जो कि विश्व की छोटी कारों की सबसे बड़ी मार्कीट है, से कोई कार नहीं है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News