अप्रिलिया ने अनवील की नई RS 457, जल्द शुरू होगी प्री-बुकिंग्स
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 04:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क: अप्रिलिया ने नई RS 457 स्पोर्टबाइक को अनवील कर दिया है। स्पोर्टबाइक के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के बारामती में किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नई RS 457 में 457cc ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। यह इंजन 47bhp उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। वहीं यह बाइक 5-इंच की टीएफटी स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी।
राइडर की सुविधा के लिए इसमें बाय-वायर, स्विचेबल थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और एबीएस भी शामिल किए हैं। नए अप्रिलिया आरएस 457 के हार्डवेयर सेटअप में एडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक भी दिया है। ब्रेकिंग सेटअप में एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल की है।
कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसकी संभावित कीमत 4 लाख से ज़्यादा हो सकती है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला KTM RC 390, BMW 310 R, TVS Apache RR 310 और कावासाकी निंजा 300 और 400 से है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उत्तरी इराक में आईएस के 4 आतंकवादी मारे गए

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

CM योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर की बड़ी बैठक, 15 दिनों तक इस मुहिम को चलाने का दिया निर्देश

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?