मर्सिडीज के बाद, D2C रिटेल सेल मॉडल बनी वोल्वो कार इंडिया

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 11:58 AM (IST)

ऑटो डेस्क: स्वीडिश लक्ज़री कार निर्माता वोल्वो इंडिया, अब दूसरी ईवी सी40 रिचार्ज एसयूवी को डायरेक्ट-टू-कस्टमर (डी2सी) बेचेगी। मर्सिडीज बेंज इंडिया के बाद डायरेक्ट-टू-कस्टमर (डी2सी) रिटेल बिजनेस मॉडल अपनाने वाली वॉल्वो इंडिया दूसरी लग्जरी कार निर्माता कंपनी होगी।

PunjabKesari

वॉल्वो कार्स इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ​​के अनुसार, कंपनी ने एक्ससी40 के लिए डी2सी बिक्री मॉडल को चुना, जो सफल साबित हुआ। कार निर्माता ने आगामी C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए इसे अपनाने का फैसला किया है।

डायरेक्ट-टू-कस्टमर के अनुसार ब्रांड को कारों को सीधे ग्राहकों को चालान करने की अनुमति देता है। कहा जाता है कि यह खुदरा बिक्री से ट्रांसपिरेंसी आएगी और ग्राहकों की सुविधा में सुधार करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News