15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है 5 डोर महिंद्रा थार

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 12:14 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा 5 डोर थार पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है। लोग इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिंद्रा 5 डोर थार 15 अगस्त 2023 को लॉन्च हो सकती है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इसमें 3-डोर थार की तुलना में लंबा व्हीलबेस और बढ़ा हुआ ट्रैक देखने को मिलेगा। 3-डोर थार को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है, जिसे देखते हुए कंपनी अब इस ऑफ-रोडर की रेंज का विस्तार करने में लगी है।


लुक और डिजाइन 

PunjabKesari
5 डोर महिंद्रा थार में काफी अलग बॉडी पैनल, टॉल पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, राइंड शेप हेडलाइट्स, रेक्टैंगुलर टेललैंप्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील और मस्कुलर बंपर सहित काफी कुछ खास मिलेगा।


फीचर्स

PunjabKesari
5 डोर महिंद्रा थार में अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, बेहतर डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर सहित कई तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News