महिंद्रा ने लॉन्च किया 2023 Bolero MaXX Pik-Up, 7.85 लाख है शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 05:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा ने 2023 Bolero MaXX Pik-Up को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी सिटी वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये से शुरू होकर 8.34 लाख रुपये तक जाती है। वहीं Bolero MaXX Pik-Up का एक सिटी सीएनजी वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 8.25 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके अलावा बोलेरो मैक्स पिक-अप एचडी की कीमत 9.26 लाख रुपये से शुरू होकर 10.33 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहक इस पिकअप ट्रक को 24,999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक सकते हैं। 

PunjabKesari

वेरिएंट्स के साथ कीमत 

PunjabKesari


पावरट्रेन

2023 Bolero MaXX Pik-Up के सभी वेरिएंट्स में 2.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 71PS पावर और 200Nm टॉर्क के साथ ही 81PS पावर और 220Nm पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी लोडिंग क्षमता 1.3 टन से शुरू होकर 2 टन तक है 

PunjabKesari


फीचर्स

2023 Bolero MaXX Pik-Up में जियो-फेंसिंग, रूट प्लानिंग, वीइकल ट्रैकिंग, एक्सपेंस मैनेजमेंट, हेल्थ मॉनिटरिंग, एलईडी टेललैंप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News