भारत में लॉन्च हुआ Kia Sonet का अपडेटेड वर्जन, 7.79 लाख है शुरुआती कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 11:32 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Kia ने भारतीय बाजार में Sonet के अपडेटेड वर्जन को उतार दिया है। इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट GT लाइन के लिए 13.09 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी का दावा है कि अपडेटेड एसयूवी का इंजन नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत तैयार किया गया है। इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाया गया है। नए फीचर और इंजन अपडेट के बाद SUV की कीमत तकरीबन 50,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
पावरट्रेन
नई Kia Sonet में BS6 2 कंप्लायंट, 1.2-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को छह-स्पीड iMT या सात-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है और डीजल इंजन विकल्प के तौर पर 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक और iMT गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स
Kia Sonet के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक दी गई है। 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 4.2-इंच रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एलईडी मूड लाइट्स के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, टर्बो डीसीटी, 4 एयरबैग, इलेट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।