भारत में शुरू हुई Honda Gold Wing Tour बाइक की बुकिंग

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 02:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क.  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी Gold Wing Tour बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। इस बाइक की कीमत 39.20 लाख रुपये है। यह बाइक होंडा की प्रीमियम बिगविंग टॉप लाइन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। ग्राहक Gold Wing Tour बाइक की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Gold Wing Tour बाइक में 1,833cc लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन दिया गया है, जो 124 bhp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है। 


इन सुविधाओं से लैस है ये बाइक 

PunjabKesari
इस बाइक में ट्रेडमार्क फेयरिंग, शार्प और ठोस सपाट स्ट्रेचेशिंट, ड्यूल LED फॉग लाइट के साथ ऑल-LED लाइटिंग, ज्वेल-आई लो बीम लाइट सिग्नेचर और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर, साबर/सिंथेटिक लेदर का सीट कवर, 7-इंच फुल-कलर TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन, स्मार्ट की और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News