शुरू हुई BMW X1 SUV की अन-ऑफिशियल बुकिंग, अगले महीने हो सकती है लॉन्च

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 05:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BMW ने इस साल शुरू में अपनी X1 SUV को ग्लोबल लेवल पर अनवील किया था। अब ये कार जनवरी 2023 में भारत आ जाएगी। डेब्यू से पहले ही कंपनी ने कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी अन-ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
ग्लोबली BMW X1 SUV में 215 बीएचपी 2.0-लीटर पेट्रोल मोटर, 134 बीएचपी 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट, 208 बीएचपी 2.0-लीटर ऑयल-बर्नर और 148 बीएचपी वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें कुछ इंजन को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक और AWD भी मिलती है। इसमें 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।


डिजाइन और फीचर्स

PunjabKesari
BMW X1 SUV में ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, नए मल्टी-स्पोक एलॉय और पीछे की तरफ तेज एलईडी टेल लाइट्स और सिग्नेचर किडनी ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।


कीमत और मुकाबला

PunjabKesari
BMW X1 SUV की कीमत 45 से 50 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला Mercedes-Benz GLA, Audi Q3 और Volvo XC40 जैसी कारों से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News