2022 कावासाकी निंजा ZX-25R ने किया ग्लोबल डेब्यू, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 01:43 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Kawasaki ने 2022 Ninja ZX-25R के साथ ग्लोबल डेब्यू किया है। जिसे एक नए अपडेटेड कलर स्कीम - ट्वाइलाइट के साथ पेश किया है। इसके अलावा फेयरिंग पर ग्रे लोगो के साथ पेंट रेड और व्हाइट हाइलाइट्स को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इसमें कलर अपग्रेड के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किए हैं।
बात करें पावरट्रेन की तो यह बाइक 249cc के इंजन से संचालित होगी, जोकि 45bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि इसकी मोटर को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं सुविधओं के मामले में भी यह बाइक कई सारे फीचर्स जैसे -निंजा ZX-25R ट्रैक्शन कंट्रोल, एक क्विकशिफ्टर, दो पावर मोड, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और हेडलैंप और टेल लैंप, फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ पेश की गई है।
कंपनी अगले महीने इस बाइक को जापानी मार्केट में पेश करने वाली है। वहीं अगर बात करें इस बाइक की इंडियन मार्केट में लॉन्चिंग की तो कावासाकी निंजा ZX-25R को भारत में अभी लॉन्च नहीं करने वाली है।