13 साल के बाइक रेसर श्रेयस हरीश का निधन, रेस के दौरान गई जान

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 03:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क. बेंगलुरू के रहने वाले 13 साल के बाइक राइडर श्रेयस हरीश का निधन हो गया है। श्रेयस हरीश का मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (INMRC) के राउंड 3 के तीसरे दौर में रेसिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया। रेसिंग ट्रैक के पास मौजूद एंबुलेंस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद इवेंट के प्रमोटर, मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार के लिए रेसिंग इवेंट को कैंसिल कर दिया है।

PunjabKesari


हादसा

रेस की शुरुआत में ही जब सभी रेसर पहले टर्न को पार कर रहे थे तभी एक क्रैश हो गया और उसमें श्रेयस अपनी बाइक से गिर गए। इस हादसे के कारण 13 साल के रेसर के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जो अंत में जानलेवा साबित हुई। हादसे के तुरंत बाद स्टैंडर्स प्रोटोकॉल के तहत रेस को रेड फ्लैग दिखाकर रोक दिया गया और रेस वहीं खत्म हो गई।

PunjabKesari

बता दें श्रेयस का जन्म 2010 में हुआ था और वो पिछले चार साल से रेसिंग कर रहे थे। 10 दिन पहले 26 जुलाई को बाइक रेसर ने अपना 13वां जन्मदिन मनाया था। श्रेयस नेशनल लेवल पर कुछ रेस जीत चुके थे। इस साल भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह दूसरी मौत है। जनवरी में 59 वर्षीय केई कुमार, एक प्रसिद्ध और सम्मानित रेसर की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News