देखिए तस्वीरें, दुनिया की सबसे ज्‍यादा ऊन वाली भेड़

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2015 - 04:13 PM (IST)

आस्ट्रेलिया: आस्ट्रेलिया के कैनबेरा में एक भेड़ इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। इस भेड़ का नाम क्रिस है। यह भेड़ काफी देर से कैनबरा के बाहरी जंगलों में भटक रही थी लेकिन इसके शरीर पर बढ़ी ऊन को निकालने को कोई व्यक्ति तैयार नहीं था। तभी ये काम नेशनल शियरिंग में 4 बार चैंपियन इयान एल्‍किन को दिया गया। उन्होंने इस काम को एक चैंलेज की तरह लिया। इयान ने जब इस भेड़ के शरीर को देखा तो वह हैरान रह गए। फिर धीरे-धीरे उन्होंने ऊन निकालने में सफल हो गए। भेड़ से कुल 40.5 किलो ऊन निकली। 
 
इस भेड़ की तेजी बढ़ती ऊन को देखकर ऑस्‍ट्रेलिया में जानवरों के वेलफेयर वाली संस्‍था RSPCA (Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals) के स्‍पोक्‍सपर्सन ने बताया कि बढ़ती ऊन का कारण एक बीमारी है। जिसके चलते इसके शरीर पर ऊनों की लेयर बनती चली जाती है। वैसे इसका शरीर बड़ा नहीं है सिर्फ ऊन ही ज्‍यादा है। आपको बता दें कि यह भेड़ अन्‍य भेड़ों से काफी अलग है। ऐसे में इसे किसी दूसरी सुरक्षित जगह ले जाया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News