‘लगातार हो रही रेलगाड़ियां पलटाने की साजिशें’ ‘सुरक्षा प्रयास तेज करने की जरूरत’

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 04:34 AM (IST)

कुछ समय से भारत में अराजक तथा देश विरोधी तत्वों द्वारा रेल पटरियों पर लोहे के गेट, पत्थर, सरिए, एंगल और खम्भे आदि रख कर रेलगाडिय़ों को पलटाने की लगातार साजिशों के समाचार आ रहे हैं जिनके इसी वर्ष के चंद ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
* 2 जनवरी को ‘सहारनपुर’(उत्तर प्रदेश) में ‘टपरी जंक्शन’ के निकट पटरी पर लोहे का गेट पड़ा मिला। गनीमत यह रही कि गश्त कर रहे गेटमैन की इस पर नजर पड़ गई और आनन-फानन में ‘टपरी जंक्शन’ के आसपास वाली ट्रेनों की लोकेशन ट्रेस करके उन्हें रोका गया जिससे संभावित दुर्घटना टल गई। इस घटना के कारण ‘आनंद विहार’-‘कोटवाड़ा’ एक्सप्रैस ट्रेन को लगभग आधा घंटा रुकना पड़ा।
* 30 जनवरी को ‘पानीपत’ (हरियाणा) में रेल लाइन पर लोहे का एंगल रख कर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई लेकिन इंजन चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। 
* 9 फरवरी को ‘रायबरेली’ (उत्तर प्रदेश) से ‘लखनऊ’ जा रही ‘यशवंतपुर एक्सप्रैस’ के चालक ने ‘चम्पा देवी मंदिर’ के निकट रेल पटरियों पर शरारती तत्वों द्वारा एक फुट लम्बे बड़े पत्थर के अलावा कुछ छोटे पत्थर रखे हुए देख कर एमरजैंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को दुर्घटना से बचाया। 

* 14 फरवरी को ‘जमुई’ (बिहार) में ‘झाझा-जसीडीह’ रेल डिवीजन पर असामाजिक तत्वों ने ‘दादपुर’ तथा ‘झाझा’ रेलवे स्टेशनों के बीच ‘रानीकुरा’ गांव के निकट कटर मशीन से रेल पटरी काटने की कोशिश की। 
असामाजिक तत्व जब पटरी को पूरा काटने में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने पटरी को आधा काट कर छोड़ दिया और उसके ऊपर से कई ट्रेनें रात भर गुजरती रहीं। स्थानीय लोगों ने इस बारे अधिकारियों को सूचित किया। 
* 24 फरवरी को ‘कोल्लम’ (केरल) और ‘शेनकोटा’ के बीच रेल पटरी पर टैलीफोन का खम्भा रख कर वहां से गुजरने वाली ‘पलारुवी एक्सप्रैस’ को पटरी से उतारने की कोशिश करने के आरोप में 2 लोगों को पकड़ा गया।

* 2 मार्च को ‘हरदोई’ (उत्तर प्रदेश) के ‘कौढ़ा’ रेलवे स्टेशन के निकट अज्ञात लोगों ने रेल की पटरी पर लोहे के ‘बोल्ट’ और बड़े पत्थर रख कर वहां से गुजरने वाली ‘दून एक्सप्रैस’ को पलटाने का प्रयास किया। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
* 15 अप्रैल को ‘लखनऊ’ (उत्तर प्रदेश) के  ‘रहीमाबाद स्टेशन’ के निकट किसी शरारती तत्व ने रेल की पटरी पर अढ़ाई फुट लम्बा और 6 इंच मोटा लकड़ी का कुंदा रख कर ‘गरीब रथ स्पैशल’ ट्रेन को पलटाने की कोशिश की।
* 12 मई को ‘काचीगुडा’ (तेलंगाना) और ‘पुथुवेल’ सहित अनेक स्थानों पर रेल पटरियों पर पत्थर रखने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने जांच के बाद ‘हरिद्वार’ के एक साधू को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार यह साधू ‘अरक्कोणम’ के निकट ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रच रहा था।  

* 20 मई को ‘हरदोई’ (उत्तर प्रदेश) में ‘दलेल नगर’ तथा ‘उमरताली’ स्टेशनों के बीच अज्ञात बदमाशों ने रेल की पटरी पर लकड़ी का ‘गुटका’ बांध कर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची। 
सौभाग्यवश वहां से गुजरने वाली ‘दिल्ली’ से ‘डिबू्रगढ़’ जा रही राजधानी एक्सप्रैस के चालक की नजर पटरी पर पड़ गई और उसने तुरंत एमरजैंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया।
* और अब 23 मई को ‘मानसा’ (पंजाब) से चल कर बठिंडा पहुंंची ‘पंजाब मेल’ के चालक की नजर दूर से ही रेल पटरी पर रखी लोहे की छड़ पर पड़ गई। उसने तुरंत ट्रेन रोकी और पुलिस को सूचित किया। सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारों का कहना है कि जिस प्रकार देश के विभिन्न भागों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, उन्हें देखते हुए किसी बड़ी साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, अत: रेल लाइनों के आसपास चौकसी बढ़ाने की तुरंत आवश्यकता है। इसके साथ ही चौकसी बरत कर दुर्घटनाएं टालने वाले चालकों को पुरस्कृत भी किया जाना चाहिए।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News