‘3 सप्ताह में 2 नशा तस्करों को दी फांसी’‘सिंगापुर सरकार ने किया फैसला’

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 05:22 AM (IST)

नशे की लत आज दुनिया भर के लिए बड़ा अभिशाप बन चुकी है। इससे न सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, बल्कि अपराधों में भी भारी वृद्धि हो रही है। इसीलिए विभिन्न देशों की सरकारें अपने-अपने तरीके से इस बुराई को समाप्त करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। परंतु नशा माफिया अपनी जड़ें इतनी गहरी जमा चुका है कि यह बुराई समाप्त होने का नाम नहीं ले रही।

नशा उन्मूलन पर सिंगापुर सरकार ने शून्य सहनशीलता का रुख अपनाया है तथा यह सर्वाधिक कठोर नशा विरोधी कानूनों वाले चंद देशों में से एक है। एक ओर वहां नशीली दवाओं की लत से लोगों को छुटकारा दिलवाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों पर फोकस किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ नशों की तस्करी में संलिप्त पाए जाने वालों को कठोरतम दंड दिया जा रहा है। 

नियमों के अनुसार वहां आधा किलो गांजा बरामद होने पर ही किसी दोषी को मृत्युदंड तक दिया जा सकता है और इसी नीति के अंतर्गत नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय मूल के ‘तंगाराजू सुप्पैया’ को गत 26 अप्रैल को सिंगापुर की चांगी जेल में फांसी दी गई।

यह सिंगापुर में पिछले 6 महीनों में दी गई पहली फांसी थी और अब इसके मात्र 3 सप्ताह बाद ही 17 मई को वहां एक अन्य नशा तस्कर को फांसी पर लटका दिया गया। हालांकि सिर्फ 3 सप्ताह के भीतर दी गई 2 फांसियों के बाद सिंगापुर में मृत्युदंड समाप्त करने संबंधी मांग तेज हुई है, परंतु शायद नशे के कोढ़ को समाप्त करने के लिए वहां के प्रशासन को यही तरीका कारगर लगा हो।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News