‘पाकिस्तान द्वारा पंजाब में अब’ ‘नशों, हथियारों के साथ दवाओं की तस्करी!’
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 05:37 AM (IST)

एक ओर पाकिस्तान अपने पाले हुए आतंकवादियों से भारत में हमले करवा कर निर्दोषों की हत्याएं करवा रहा है तथा दूसरी ओर देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोनों द्वारा नशा पहुंचा कर भारत के युवाओं को तबाह करने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसके मात्र एक सप्ताह के चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
* 17 अप्रैल को गुरदासपुर जिला पुलिस ने सीमावर्ती गांव ‘ठाकुरपुर’ से पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हैरोइन मंगवाने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 255 ग्राम हैरोइन और 2 पिस्तौल बरामद किए।
* 20 अप्रैल को बी.एस.एफ. ने अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर जिलों के गांवों में कार्रवाई के दौरान खेतों से 3 पाकिस्तानी ड्रोन और 545 ग्राम हैरोइन बरामद की।
* 22 अप्रैल को ही बी.एस.एफ. ने सीमावर्ती गांव ‘बल्लड़वाल’ के इलाके में ड्रोन से फैंकी 40 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित 2 ग्रेनेड, आई.ई.डी. विस्फोटक, रिमोट, 2 विदेशी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए।
* 23 अप्रैल को बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने 4 अलग-अलग सीमावर्ती गांवों में 8 करोड़ रुपए का नशा व ड्रोन जब्त किए। गांव ‘हरदोरत्न’ में 6 कारतूस, पिस्तौलों के पुर्जे, मैगजीन व 593 ग्राम हैरोइन, गांव ‘मुहावा’ में एक पिस्तौल की मैगजीन व 574 ग्राम हैरोइन के अलावा ‘राजा ताल’ और ‘गल्लूवाल’ गांवों में 2 मिनी ड्रोन और 514 ग्राम हैरोइन पकड़ी।
यही नहीं अब तो पाकिस्तान से भारत में विभिन्न प्रकार की दवाओं की तस्करी भी शुरू हो गई है। 23 अप्रैल को तरनतारन में ड्रग इंस्पैक्टर और पुलिस द्वारा एक मकान में संयुक्त छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में पाकिस्तान की बनी हुई 10 प्रकार की दवाएं जब्त की गईं। उक्त उदाहरणों से स्पष्टï है कि पाकिस्तान भारत में तबाही मचाने के लिए हर हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आ रहा। लिहाजा पाकिस्तान को रास्ते पर लाने के लिए उसे जितनी जल्दी उसी की भाषा में उचित जवाब दिया जाए उतना ही अच्छा होगा।—विजय कुमार