82 साल के दादा और 18 साल की पाेती की अनूठी कहानी!(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 07:23 PM (IST)

टेक्‍सास: किसी ने सच ही कहा है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। 82 वर्षीय रेने नीरा ने इस बात काे सही साबित किया है। जानकारी के मुताबिक, टेक्‍सास की रहने वाली 18 साल की मेलानी सालाजार और उसके दादाजी रेने नीरा दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ने जाते हैं। रेने जहां इकॉनमिक्‍स में एसोसिएट डिग्री पूरी कर रहे हैं, वहीं मेलानी अपना ग्रेजुएशन कर रही हैं। 

मेलानी ने ट्विटर पर लिखा था कि मेरे दादाजी ने अपने कॉलेज में इस सेमेस्‍टर का अपना पहला दिन पूरा कर लिया। मुझे उन पर गर्व है। वह 82 साल के हैं फिर भी कोशिश करना नहीं छोड़ते। मेलानी का यह पोस्‍ट वायरल हो गया। 

मेलानी ने बताया, 20 साल की उम्र में शादी के कारण उनके दादा जी काे पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। उन्‍हाेंने उसके बाद पढ़ाई नहीं की। मगर अब 2009 में पत्‍नी की माैत के बाद उन्हाेंने डिग्री लेने का फैसला किया। मेलानी कहती हैं कि इससे मुझे पढ़ाई का महत्‍व पता चला और मैं भी उन्‍हीं की तरह कुछ अच्‍छा कर सकती हूं। ग्रेजुएट होने के बाद भी वे रुकेंगे नहीं और बैचलर डिग्री के लिए भी अप्‍लाई करने की सोच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News