रेस्टोरैंट में लगी एेसी शर्त, पूरी करते निकल गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 12:53 PM (IST)

डेनवर (अमेरिकाः चुनौती थी 80 सैकेंड या इससे कम में हॉफ पौंड यानी करीब अढाई सौ ग्राम डॉनट खाने की। उसने स्वीकार की, लेकिन खाना गले में फंस गया और सांस रुकने से मौत हो गई। यह मामला है अमरीका के डेनवर का जहां लोकप्रिय डॉनेट रेस्त्रां वूडू डॉनट्स ने यह स्पर्धा रखी थी। डॉक्टरों के मुताबिक, श्वास नली में खाना अटकने के कारण 42 वर्षीय ट्राविस मालोफ की मौत हो गई।

PunjabKesari

घटनाक्रम के समय वूडू डॉनट्स पर मौजूद जुलिया एडलस्टाइन ने बताया कि रविवार रात करीब 1.30 बजे ट्राविस ने चैलेंज स्वीकार करते हुए डॉनट खाने की कोशिश की। तभी खाना उनके गले में फंस गया और मौके पर उनकी मौत हो गई। ट्राविस मूलरूप से कोलोराडो के रहने वाले थे।  मौजूद लोगों ने ट्राविस की मदद करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वूडू डॉनट्स की ओर से फिलहाल कोई सफाई नहीं आई है। स्थानीय मीडिया ने रेस्त्रां के अधिकारियों को ईमेल किए और फोन भी लगाए, लेकिन कोई सामने नहीं आया। डेनवर पोस्ट के मुताबिक, हादसे के बाद चैलेंज बंद कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News