बेहतर वृद्धि संभावनाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग आवश्यक: विश्व बैंक

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 12:50 AM (IST)

वाशिंगटन: वर्ष 2007-09 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद से विकासशील देशों में काम कर रहे विदेशी बैंकों पर लगाई गई पाबंदियां बेहतर वृद्धि संभावनाओं को बाधित कर रही हैं। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि इससे उन्हें वित्त की सबसे ज्यादा जरूरत वाले आवासीय और कंपनी क्षेत्र को कर्ज का प्रवाह सीमित होगा। 

विश्व बैंक ने अपनी वार्षिक ‘वैश्विक वित्तीय विकास रिपोर्ट 2017-18: सीमारहित बैंकर’ रिपोर्ट में कहा है कि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग के उल्लेखनीय लाभ हो सकते हैं। हालांकि, यह कोई रामबाण इलाज नहीं है और इसमें जोखिम भी है। रिपोर्ट के अनुसार एक जीवंत और गतिशील निजी क्षेत्र के लिए बैंक वित्त आवश्यक है, विशेषकर छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों को पोषित करने के लिए यह जरूरी अवयव है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News