फेसबुक, ट्विटर के फर्जी अकाउंट का पता लगाएगी नई प्रणाली

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 04:35 AM (IST)

वाशिंगटन: फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नैटवर्किंग साइटों पर किसी फर्जी अकाऊंट का पता लगाना अब मुमकिन होगा। वैज्ञानिकों ने इस काम के लिए एक नई एल्गोरिद्म प्रणाली विकसित की है। अध्ययन के मुताबिक यह तरीका उस धारणा पर आधारित है जिसके तहत माना जाता है कि फर्जी अकाऊंट के जरिए लोग नैटवर्क में मौजूद दूसरे यूजरों को अजीबो-गरीब लिंक भेजने का काम करते हैं।

इसराईल की बेन-गुरियोन यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकत्र्ता दीमा कगान ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में यूजर की निजता को सुरक्षित रखने में नाकामयाबी की चिंताजनक खबरें और चुनावों को प्रभावित करने के लिए रूस द्वारा सोशल मीडिया के लक्षित इस्तेमाल की खबरों के साथ फेक यूजरों को उखाड़ फैंकना बहुत जरूरी हो गया है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News