चीन में मिलेंगे मोदी-ओबामा, NSG और आतंकवाद पर होगी बात!

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की चीन के पेइचिंग में हाेने वाली जी-20 बैठक में मुलाकात होगी। चार और पांच सितंबर को होने वाली इस मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हो सकती है। इस मुलाकात के दौरान आतंकवाद और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है।

जी-20 की बैठक में भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम अमरीका के डेप्युटी नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर के नई दिल्ली दौरे के बाद तय की गई। नई दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों, विदेश मंत्री के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और बिजली मंत्री पीयूष गोयल के साथ विशेष मुलाकात की।

अमरीका के डेप्युटी नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर का भारत दौरा 30 और 31 अगस्त को दिल्ली में प्रस्तावित भारत-अमरीका रणनीतिक और व्यापारिक वार्ता से पहले हुआ है। प्रस्तावित दौरे का नेतृत्व अमरीका के विदेश सचिव जॉन कैरी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News