पाकिस्तान से गुलाम कश्मीर लेके रहेंगे : सत्त शर्मा

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 10:25 AM (IST)

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्त शर्मा ने नैशनल कान्फें्रस के अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुलाम कश्मीर भारत का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से वापिस लिया जाएगा। जम्मू के जानीपुर में मंडल की बैठक में उन्होंने कहा कि संसद में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ है कि राज्य के इस हिस्से को वापिस लिया जाएगा। डा फारूक अब्दुल्ला ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि पीओके पाकिस्तान का है और उसी के पास रहेगा। इस बयान की प्रशंसा बलीवुड एक्टर रिशी कपूर ने भी की है। वहीं फारूक अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर ने कहा था कि भाजपा विलय को लेकर हुए समझौते को अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल करती है।


डा सत्ता शर्मा ने कहा कि कोई कुछ भी कहे पर हकीकत यही है कि पीओके भारत का है और पाकिस्तान को इसे वापिस लौटाना ही होगा। उन्होंने मंडल कार्यकारिणी से कहा कि वे पार्टी को सशक्त बनाने के लिए बूथ जीतो, चुनाव जीतो के अभियान को सशक्त बनाने का काम करें। बैठक में मंडल कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News