बैठक में फुटबॉल लेकर पहुंचे विजय गोयल, PM माेदी भी रह गए हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी के बड़े मंत्रियों एवं तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया। लेकिन बैठक से पहले सबकी नजरें खेल मंत्री विजय गोयल पर जा टिकी। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ फुटबॉल लेकर संसद परिसर पहुंचे गोयल को देखकर पीएम माेदी सहित वहां मौजूद सभी नेता हैरान रह गए। गोयल बैठक के दौरान भी फुटबॉल लेकर बैठे रहें। इससे सभी सांसदों का ध्यान विजय गोयल की ओर ही था। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मंत्री ने फुटबॉल लेकर बैठक में हिस्सा लिया हो।

पहली बार फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी
दरअसल, खेल मंत्री विजय गोयल इसी साल अक्टूबर महीने में हाेने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप को प्रमोट करने के लिए फुटबॉल लेकर पहुंचे थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में मन की बात में फुटबॉल विश्वकप की चर्चा कर चुके हैं। ऐसे में खेल मंत्री विजय गोयल फुटबॉल को देश में प्रचारित करने के लिए इस तरकीब का इस्तेमाल किया। वह इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक के साथ यादगार बनाना चाहते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वह देश के 15,000 स्कूलों में फुटबॉल को प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने सभी सांसदों से अपने क्षेत्र में फुटबॉल को प्रमोट करने का आह्वाहन किया। नवी मुंबई और गुवाहाटी को इस प्रतिष्ठित फीफा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए चुना गया। भारत पहली बार फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News