चीन की खुली पोल, भारतीय सेना पर पत्थरबाजी करने का Video आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन लद्दाख में चीन की पीपुल लिबरेशन आर्मी द्वारा भारतीय सेना पर पत्थरबाजी करने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चीनी सैनिक भारतीयों के साथ हाथापाई और पत्थरबाजी कर रहे हैं। वीडियो में कई सैनिक आपस में धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। भारत और चीन के सैनिकों के बीच 15 अगस्त को धक्का-मुक्की की खबर भी आई थी। हालांकि  चीन ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया था अब इस वीडियो के सामने आने के बाद चीन का दावा झूठा साबित हुआ है।


वीडियो में एक सैनिक के पास चीन के झंडे जैसा भी कुछ है। यह वीडियो को लद्दाख के पास का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 15 अगस्त की सुबह चीन के 15 सैनिक लद्दाख में पानगोंग झील के किनारे से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस झील के 2 तिहाई हिस्से पर चीन का और एक तिहाई हिस्से पर भारत का नियंत्रण है। जब चीन के सैनिक इस ओर बढ़ रहे थे तभी सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने उन्हें रोक लिया और उन्हें वापस जाने की चेतावनी दी। कई बार की वार्निंग के बाद भी चीनी सैनिक वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। इस बीच चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए, जब आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें कार्रवाई की धमकी दी तो वहां पर चीनी सेना की ओर से पत्थरबाजी की गई। चीन की इस हिमाकत का भारतीय सेना ने जोरदार और भरपूर जवाब दिया। इस घटना में दोनों ओर के जवानों को मामूली चोट आई थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News