तेजस्वी की छवि बनाने के लिए 40,000 शादी के प्रस्तावों की फैलाई गई झूठी खबरः मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 01:39 PM (IST)

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को  40,000 से ज्यादा शादी का प्रस्ताव मिलने की बात को झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि राजद के लोगों ने तेजस्वी यादव की छवि बनाने के लिए इस झूठी खबर का सहारा लिया।

नंदकिशोर यादव ने कहा कि राजद समर्थकों ने कहा कि विभाग के वाट्सएप और टोल फ्री नंबर पर तेजस्वी यादव को 40,000 शादी के प्रस्ताव प्राप्त हुए। जांच के दौरान पाया गया कि यह खबर झूठी है। तेजस्वी को ऐसा एक भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। 

महागठबंधन के दौरान तेजस्वी यादव पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे। इस दौरान अधिकारियों ने यह कहा था कि विभाग द्वारा दायर किए गए नंबरों पर 47,000 मैसेज आए हैं जिनमें से 44,000 तेजस्वी की शादी के और 3,000 सड़कों की खराब स्थिति के संदेश हैं। 

बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के लिए 6889.12 करोड़ रुपए के बजट की मांग की गई जिस पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जवाब दिया। उनके जवाब पर तंज कसते हुए राजद विधायकों ने उन्हें जुमलेबाज कहा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News