पाक ने चला नया दांव- भारत में बासित की छुट्टी, सोहेल को सौंपी कमान

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 03:56 PM (IST)

इस्लामाबादः भारत-पाक बार्डर पर लगातार तनाव बढ़ रहा है । इसी कारण  शहीद हो रहे जवानों का तादाद भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार शाम सीमापार से हुई फायरिंग में भी सेना का एक जवान शहीद हो गया। ऐसे में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए अब पाक ने नया दांव चला है।
PunjabKesari
उसने भारत में तैनात उच्चायुक्त अब्दुल बासित की जगह सोहेल महमूद को नया उच्चायुक्त बनाया है। सोहेल महमूद की तैनाती को भारत के साथ तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। अमरीका सहित कई देशों में पाक के प्रतिनिधि रह चुके सोहेल की गिनती पाकिस्तान के वरिष्ठ और संवेदनशील अधिकारियों में होती है।

अब्दुल बासित साल 2014 से पद पर बने हुए हैं और अब सोहैल महमूद उनकी जगह लेंगे। सोहेल महमूद वरिष्ठ राजनयिक हैं और इससे पहले वो तुर्की, थाईलैंड जेसे देशों में पाक हाई कमिश्नर के तौर पर सेवा दे चुके हैं। सोहैल के शानदार काम को देखते हुए पाकिस्तान सरकार को उम्मीद है कि वो भारत के साथ संबंधों को बेहतर कर पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News