आरएसएस का केन्द्र और जम्मू कश्मीर को सुझाव: अलगाववादियों और आतंकवादियों से सख्ती से निपटाओ

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:55 PM (IST)

जम्मू:  संघ ने केन्द्र सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार को सुझाव दिया है। संघ का कहना है कि अलगाववाद ओर या आतंकवाद, निपटारा सख्ती से किया जाना चाहिए। आरएसएस के प्रचार प्रमुख ने कहा कि दोनों के साथ निपटने में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। जम्मू में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा दिन तक आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए संघ प्रमुख ने यह बात कही। जम्मू में यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है।


आरएसएस के इस सम्मेलन में रोहिंग्यिा मुस्लिमों के मामले पर विचार किया गया। जम्मू में इन मुस्लिमों को बसाने की बात पर संघ ने कहा कि ऐसा करना जम्मू की डेमोग्राफी के साथ खिलवाड़ करना होगा। मनमोहन वैदया ने कहा कि यह बात पहले ही साफ कर दी गई थी कि रोहिंग्यिा मुस्लिमों की पहचान की जाए और उन्हें वापिस भेजा जाए। सरकार इनके देश की सरकारों से बात करे और इनको वापिस भेजने के काम पर तेजी लाए। वैदा ने कहा कि जम्मू कश्मीर और बंगाल में राष्ट्रविरोधी तत्वों के प्रति सजग होना जरूरी है। उन्होंने जेऐंडके के हिन्दुओं को अल्पसंख्यकों का दर्जा देने की बात भी कही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News