असली-नकली जदयू की जंग पोस्टरों से हो रही है जाहिर

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 04:38 PM (IST)

पटनाः बिहार में जदयू असली-नकली की जंग में फंस गई है। यह बात पटना की सड़कों पर लगे पोस्टरों से साफ रुप से जाहिर हो रही है। एक तरफ नीतीश कुमार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का पोस्टर दिख रहा है तो दूसरी तरफ जदयू से बागी हुए वरिष्ठ नेता शरद यादव की बैठक का पोस्टर देखने को मिल रहा है। शरद यादव के पोस्टर में लिखा है कि जन अदालत का फैसला, महागठबंधन जारी है। नीतीश कुमार के पोस्टर में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से संबंधित बातें लिखी हुई हैं। 

बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवास स्थान एक अणे मार्ग पर होगी। इस बैठक में बिहार के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। बिहार को मिलने वाला विशेेष पैकेज भी चर्चा का विषय बनेगा। शरद यादव की अलग बैठक उसी दिन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगी। इस बैठक में शरद यादव नीतीश के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने से नाराज जदयू के लोगों को एकत्र करने वाले हैं। जदयू प्रवक्ता नीरज ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने दल को असली बताना यादव जी की सबसे बड़ी भूल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News