पहली बार सी प्लेन से उड़ान भरेंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है खासियत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में पहली बार सी प्लेन के जरिए अहमदाबाद में साबरमती नदी से मेहसाना जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे। देश में सी प्लेन की यह पहली उड़ान है। पीएम मोदी देश में सीप्लेन से सफर करने वाले पहले यात्री होंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इसके बाद बायरोड अंबाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे।

उन्होंने सोमवार को एक चुनाव रैली में घोषणा की, ‘‘कल देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा। मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी (भाजपा) ने कल मेरे रोडशो की योजना बनाई थी।
 

लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी और मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है।’’
PunjabKesari
क्या होता है सीप्लेन?
सीप्लेन वॉटर बॉडी पर लैंड हो सकते हैं। इन्हें पानी के सर्फेस से ही टेकऑफ कराया जा सकता है।
इनमें एंफीबियस कैटेगरी के प्लेन पानी के साथ ही जमीन पर भी लैंड कराए जा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News