..जब संसद में कांग्रेस नेता की बात पर लगे ठहाके!

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में आज उस समय हंसी का फव्वारा छूट गया जब अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नाम पुकारने के बावजूद कांग्रेस सदस्य डा. थोकचोम मीनिया खड़े नहीं हुए और उन्होंने इसका कारण यह बताया कि हिंदी समझ में न आने के कारण वह अपना नाम सुन नहीं सके। शून्यकाल में अध्यक्ष ने मणिपुर से सांसद मीनिया का नाम पुकारा लेकिन वह तुरंत खडे नहीं हुए। बाद में जब वह खडे हुए तो महाजन ने पूछा कि सदन में मौजूद होने तथा नाम पुकारे जाने के बावजूद वह खड़े क्यों नहीं हुए। 

इस पर मीनिया ने कहा, मुझे आपकी हिंदी समझने में मुश्किल होती है। इस पर महाजन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ नाम पुकारा है। नाम तो नाम है। इसमें हिंदी-अंग्रजी का सवाल कहां से आ गया। क्या अंग्रेजी में नाम अलग हो जाएगा। अध्यक्ष के यह कहते ही सदन में हंसी का फव्वारा छूट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News