अवैध कारखाने और भट्ठे बंद करने की मांग को लेकर पैंथर्स ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 01:35 PM (IST)

जम्मू: शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए शहर में अवैध रूप से चल रहे कारखानों और  भट्ठे को बंद करने की मांग को लेकर पैंथर्स पार्टी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पार्टी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के लिए कई राजनेता भी जिम्मेदार हैं क्योंकि कई राजनेता ऐसे हंै जिनके कारखाने और  भट्ठे अवैध रूप से चल रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाई नही की जा रही है।


हर्षदेव सिंह ने कहा कि कोर्ट ने भी अवैध कारखानों और भ_ों को बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं कि गयी और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है ,जिससे कि प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पैंथर्स नेता ने मांग की कि प्रदूषण बोर्ड और सरकार इस तरफ से जल्द से जल्द कोई एक्शन ले नहीं तो पैंथर्स बड़े पैमान पर आन्दोलन करेगा। सिंह ने यह भी उदहारण दिया कि गांवों और बस्तियों के पास भट्ठे लगाए गए हैं और गर्मियों में जहां एक तरफ लोगों को हजारों टन कोयले की गर्मी बर्दाशत करनी पड़ती है वहीं इससे प्रदूषण भी फैल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News