बिट्स पिलानी के कश्मीरी छात्र की टी-शर्ट पर लिखी आपत्तिजनक बातें, छोड़ा संस्थान

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्लीः राजस्थान के प्रतिष्ठित बिट्स पिलानी संस्थान के एक कश्मीरी छात्र के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोगों ने कश्मीरी युवक को धमकी दी। सोशल मीडिया में ये खबर आई थी कि बिट्स पिलानी के रिसर्च स्कालर हाशिम सोफी जब होस्टल में अपने कमरे से बाहर थे तो दरवाजे पर और बाहर सूख रहे उनके दो टी-शर्ट पर किसी ने आपत्तिजनक बातें लिख दी थी जिसके बाद वो संस्थान छोड़कर अपने घर कश्मीर के बांदीपुरा लौट गए हैं। हाशिम को यह संस्थान ज्वाइन किए हुए महज 3 हफ्ते ही हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हाशिम सोफी (27) कश्मीर के बांदीपोर जिले में रहते हैं।
 

उन्होंने शुक्रवार को हॉस्टल के चीफ वॉर्डर को बताया था कि उनके कमरे के गेट और कपड़ों पर स्याही से धमकियां और गालियां लिखी गई हैं। इस मामले पर बिट्स पिलानी प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इंस्टिट्यूट के मीडिया कोअॉर्डिनेटर गिरिधर कुंकुर ने बताया, संस्थान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टैंडिंग कमिटी से इस मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सभी कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। बिट्स पिलानी ने कहा है कि संस्थान में कश्मीर के बहुत सारे बच्चे पढ़ रहे हैं और कभी ऐसा भेदभाव नहीं होता है, सब का ख्याल रखा जाता है. इस घटना की भी पूरी जांच की जाएगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News