PM मोदी की मुहिम को मंत्रियों का ठेंगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को उनके मंत्री ही ठेंगा दिखा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट के 76 में से 62 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय की वैबसाइट पर इस साल अब तक अपनी निजी संपत्ति का ब्यौरा अपडेट नहीं किया है।

प्रधानमंत्री के पद संभालने के बाद लगातार 3 साल तक कैबिनेट के सारे मंत्री अपनी निजी संपत्ति का ब्यौरा प्रधानमंत्री कार्यालय की वैबसाइट पर शेयर करते रहे हैं। हर साल 31 अगस्त तक यह जानकारी अपडेट की जाती रही है लेकिन इस साल यह डैडलाइन पूरी होने के 13 दिन बाद भी सिर्फ 14 मंत्रियों की संपत्ति ही अपडेट की गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी
2016- 89,700
2017- 1,49,700

PunjabKesari
अरुण जेतली
2016-  65,29,400
2017-  12,18,800

PunjabKesari
सुषमा स्वराज
2016-   2,84,000
2017-  1,10,000

PunjabKesari
प्रकाश जावड़ेकर
2016-  11,91,126
2017-  7,25,731

PunjabKesari
नरेन्द्र सिंह तोमर
2016-   1,25,000
2017-   1,50,000

PunjabKesari
रामविलास पासवान
2016-   50,000
2017-  7500

नोटबंदी का असर, 53 लाख कम हुआ जेतली का कैश
नोटबंदी का असर देश की वित्त व्यवस्था का कामकाज देखने वाले वित्त मंत्री की संपत्ति पर भी देखने को मिला है। अरुण जेतली ने 2015-16 के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय को दिए गए ब्यौरे में खुद के पास 65,29,400 रुपए नकदी होने की बात कही थी जबकि इस साल जेतली द्वारा दिए गए ब्यौरे में 12,18,800 रुपए कैश होने की बात कही गई है। इस हिसाब से पिछले एक साल में जेतली के पास करीब 53 लाख रुपए कैश कम हो गया है। उन्होंने 2013-14 में संपत्ति के अपने पहले ब्यौरे में 1 करोड़ 30 लाख रुपए कैश होने की बात कही थी। इस हिसाब से पिछले 3 साल में जेतली का करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपए नकद पैसा बैंकिंग में आ गया है।
PunjabKesari
इन मंत्रियों ने अपडेट किया ब्यौरा
इस साल 31 मार्च तक की अपनी संपत्ति का ब्यौरा अपडेट करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेतली, कंज्यूमर अफेयर मंत्री रामविलास पासवान, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री नरिंद्र सिंह तोमर, इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, वित्त राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन, विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News