मोदी-आबे के बीच हुए कई समझौते, पीएम बोले- भारत में खुलेंगे जापानी रेस्टोरेंट

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 01:58 PM (IST)

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने के बाद गुजरात के गांधीनगर में वार्षिक शिखर बैठक की। द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने साझा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जापान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। भारत और जापान के रिश्तों में कम्युनिकेशन बहुत महत्वपूर्ण है।

मोदी ने कहा कि जापान के मेरे पिछले दौरे पर हमने न्यूक्लियर सप्लाई पर हस्ताक्षर किए. क्लीन एनर्जी और क्लाइमेट चेंज के लिए हमारा प्रयास बहुत ही महत्वपूर्ण है. जापान ने 2016-17 में 4.7 बिलियन डॉलर भारत में निवेश किया है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 80 प्रतिशत ज्यादा है। जापान अब तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है और यह दोनों देशों के बीच विश्वास के स्तर को दिखाता है। मोदी ने कहा कि जापान भारत में फूड इंडस्ट्री से रेस्टोरेंट खोलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News