लालू का नीतीश पर जाेरदार हमला, कहा- सृजन घोटाले का ''पलटूराम'' को देना होगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 05:11 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब पलटूराम (नीतीश कुमार) को देना होगा। घोटाले से संबंधित बहुत सारे कागजात हाथ लगे हैं, जिसके चलते अब रोज घोटाले को लेकर नए-नए खुलासे होंगे।
 

लालू प्रसाद ने कहा कि जब 10 जुलाई 2017 से 29 जुलाई 2017 के बीच सृजन के चेक बैंक से वापस लौटने लगे तब नीतीश कुमार को इस घोटाले की जानकारी हो गई थी। जब नीतीश को लगा कि अब इस घोटाले का पर्दाफाश होने वाला है तब वह लगातार दिल्ली के चक्कर काटने लगे। तंज कसते हुए उन्हाेंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर एफआइआर दर्ज होने तक हम चुप नही बैठेंगे। 

तेजस्वी ने भी साधा नीतीश कुमार पर निशाना
इस दाैरान तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नैतिकता की बात करने वाले नीतीश भ्रष्टाचार के सबसे बड़े भीष्म पितामह हैं। जेल जाने के डर से  ही नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ हाथ मिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News