माफिया बन गया है शिक्षा क्षेत्र: कुमार विश्वास

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 08:18 PM (IST)

जयपुर: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आज कहा कि शिक्षा क्षेत्र अपने आप में एक माफिया बन गया है। कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान हरियाणा के गुरूग्राम स्थित रेयान स्कूल के छात्र की हत्या के सम्बध में पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि रेयान स्कूल के मालिक भाजपा से जुड़े हुए हैं, हमने दिल्ली में शिक्षा के नाम पर पैसा कमाने वाली शिक्षण संस्थाओं पर अंकुश लगाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि राजस्थान में भी ऐसी संस्थाओं पर रोक लगेगी। 

उन्होंने अपनी पार्टी में आंतरिक कलह के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में यह सामान्य बात है। मैं मानता हूं कि नेताओं के वर्चस्व की जो दौड़ है वो पाटी के मूल विचारों को खत्म करती है। आप पार्टी सुप्रीमो संस्कृति के खिलाफ है। कुमार ने कहा कि पार्टी राजस्थान में आगामी नवम्बर तक संगठनात्मक रूप से तैयार होकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाएगी। पार्टी किसान, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। राजस्थान में किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने के सवाल पर कुमार ने कहा कि राजस्थान की सत्ता जिन लोगों के हाथ में है, उनकी राजवंशीय सोच आम किसान के साथ नहीं है, ना ही वह आम आदमी के दर्द समझती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News