बिहारः जाप के कार्यकर्त्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कई स्थानों पर रोकी ट्रेनें

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 03:13 PM (IST)

पटना: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य की व्यवस्था के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने कई स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए परिचालन को बाधित कर दिया। कार्यकर्त्ताओं ने कई ट्रेनें रोक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं सांसद पप्पू यादव स्वयं भी इस आंदोलन में शामिल हुए। 

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने रविवार को एनएच पर भी चक्‍का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की। प्रदर्शन के दौरान दानापुर आउटर पर पटना-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनकारियों ने गया-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस और जहानाबाद में जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस को घंटों रोक कर आक्रोश प्रदर्शित किया। 

बता दें कि पार्टी के कार्यकर्त्ता राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार से नाराज हैं। वह राज्य की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News